Wing Commander Abhinandan की सकुशल वापसी के लिए Varanasi में पूजा-पाठ| वनइंडिया हिंदी

2019-02-28 41

People residing in Varanasi on Thursday offered prayers wishing for the early and safe return of Indian Air Force (IAF) official, who was detained by Pakistan following an air battle by forces of the two countries.Ravikant Vishvakarma, a devotee said, We all have united here to pray for Abhinandan ji. I request Pakistan to treat him well.

पड़ोसी मुल्क के फाइटर प्लेन एफ-16 को मार भगाने के दौरान मिग-21 के क्रैश होने के दौरान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान में फंस गए हैं। अभिनंदन की सुरक्षित वापसी के लिए देशभर में दुआओं का दौर जारी है। वाराणसी में लोगों ने हवन, पूजन व राम चरित मानस पाठ कर अभिनंदन की वापसी के लिए प्रार्थना की जा रही है, मिसिर पोखरा स्थित मिसिर बाबा के मंदिर में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई चारों धर्मों के लोगों ने अपने वीर सपूत अभिनंदन के सलामती के लिए हवन, यज्ञ के साथ प्रार्थना किया।

#IndianAirForce #Varanasi #AirForcePilot